Breaking News

धनुष के जन्मदिन पर 'कर्णन' के मेकर्स का फैन्स को तोहफा, रिलीज किया जाएगा फर्स्ट लुक पोस्टर

धनुष बर्थडे स्पेशल Image Source : TWITTER/@SIVACRAM_/KALAIPPULI S THANU

एक्टर धनुष आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह जन्मदिन धनुष के साथ उनके फैन्स के लिए भी खास होने वाला है। आज के दिन धनुष की आने वाली फिल्म कर्णन ने उनका पहला लुक पोस्टर रिलीज किया जाएगा। सभी को धनुष की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फर्स्ट लुक रिलीज करने की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कलिपुली थानू ने ट्वीट करके दी थी।

कलिपुली थानू ने लिखा- कर्णन का टाइटल लुक और फिल्म मेकिंग की कुछ झलक 28 जुलाई को शेयर किए जाएंगे।

धनुष के साथ कर्णन में मलयालम एक्ट्रेस राजिशा विजयन, लाल, नटराजन सुब्रमण्यम, अज़गाम पेरुमल, लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली, गौरी जी किशन और योगी बाबू अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

धनुष ने फरवरी में तस्वीर शेयर करके यह जानकारी दी थी कि फिल्म की शूटिंग 90प्रतिशत पूरी हो चुकी है।



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2OYEKe3

No comments