पूजा के फल खाने पर दो बच्चों को रस्सी से बांधकर पीटा, दो आरोपी गिफ्तार
मथुरा (उत्तर प्रदेश): मथुरा जिले के एक गांव में मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजा के फल चुराकर खाने पर दो बच्चों को एक स्कूल में कथित रूप से रस्सी से बांधकर पीटा गया। मामला मांट थाना क्षेत्र का है, जहां मंदिर में मूर्ति स्थापना के दौरान पूजा के फल चुराकर खाने के आरोप में दो बच्चों को पीटा गया।
पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र ने बच्चों की पिटाई की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया, ‘‘यह मांट थाना क्षेत्र का मामला है, जहां शुक्रवार को नसीटी गांव के दो बच्चों ने वहां एक मंदिर में मूर्ति स्थापना के दौरान पूजा के लिए रखे गए कुछ फल खा लिए।"
उन्होंने बताया, "पूजा के फल खाने पर गांव के ही पवन उर्फ सूसा और उसके भाई सुशील ने उन बच्चों को घर से एक स्कूल में लाकर रस्सी से बांधकर कथित रूप से बुरी तरह पीटा।’’ पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3f2Qff1
https://ift.tt/3fDIOfv
No comments