दिल्ली: आइसक्रीम की दुकान से जा टकराई बीएमडब्ल्यू, 4 लोग घायल
नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में 29 वर्षीय एक महिला ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से सड़क किनारे आइसक्रीम की एक दुकान में कथित रूप से टक्कर मार दी, जिससे चार लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात की इस घटना के मामले में कार चला रही हरियाणा के फरीदाबाद की निवासी रोशनी अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को जब्त कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
सीसीटीवी फुटेज में नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार आइसक्रीम की दुकान को टक्कर मारती दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकान के पास खड़े लोग टक्कर लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3hVw9VO
https://ift.tt/30ku9kb
No comments