नोएडा में एक मकान की चौथी मंजिल का छज्जा गिरा, 4 बच्चे घायल
नोएडा (उप्र): नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला गांव में शनिवार शाम को एक मकान का छज्जा गिर जाने चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में एक ऑटो और बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि हरौला गांव में जगदीश अवाना के मकान के चौथी मंजिल का छज्जा शनिवार शाम को करीब पांच बजे के करीब गिर गया, उस वक्त गली में खेल रहे उत्कर्ष, अमन, मानव सहित चार बच्चे उसकी जद में आ गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बच्चों को नोएडा के जिला अस्पताल व कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अनुसार एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि तीन की स्थिति ठीक है। इस मामले में फिलहाल परिजनों द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस कहा कि अगर शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो मामला दर्ज कर जांच कराई जाएगी।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3102WDD
https://ift.tt/3h5WwIE
No comments