Breaking News

कोरोना से जंग जीतकर घर आते ही अमिताभ बच्चन ने रक्षा बंधन पर लिखा भावुक पोस्ट, शेयर की कोलॉर्ज तस्वीर

Amitabh Bachchan Image Source : INSTAGRAM/AMITABH BACHCHAN

बॉलीवुड के महानायक कोरोना की जंग जीत कर घर लौट आए हैं। बिग बी के घर लौटते ही उनके प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी और सुकूनभरी मुस्कान है। घर लौटते ही बिग ही ने सोशल मीडिया पर सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी। इसके साथ इस त्योहार पर एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा जो वायरल हो रहा है।

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'भाई द्वारा बहन के लिए सुरक्षा और सिक्योरिटी का त्योहार.. मुसीबत के समय में उसका हाथ थामने, उसे उस मुसीबत से बचाने के लिए, उसे ये बताएं कि कुछ भी हो जाए, वो उसकी तरफ है। रक्षा बंधन का मतलब है रक्षा के लिए 'रक्षा' और ‘बंधन’ एक साथ प्यार के बंधन में बंधने के लिए। हमारे सामाज में सदियों पुरानी परंपराएं हैं जो हम सभी को मूल्यवान बनाती हैं। व्यवहार और विश्वास के रूप में। व्यवहार के ऐसे विश्वास जो कभी भी धोखा नहीं देगा और न ही इसे कभी भंग किया जा सकता है। वे पत्थर पर लिखे गए लेखों की गढ़ी हुई प्रतिभा हैं..हमेशा के लिए।'

अमिताभ बच्चन के घर वापसी की जानकारी खुद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके दी थी। अभिषेक ने ट्वीट किया था- 'मेरे पिता की लेटेस्ट कोविड -19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह अब घर पर रहेगें और आराम करेगें। आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।' 

अभिषेक अभी भी नानवती अस्पताल में भर्ती हैं उनकी कोरोना कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभिषेक ने ट्वीट कर बताया- 'मैं, दुर्भाग्यवश कुछ कॉमरेडिटी के कारण कोविड-19 पॉजिटिव हूं और अस्पताल में रहूंगा। फिर एक बार, आप सभी को मेरे परिवार के लिए शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। बहुत दीन और ऋणी। मैं इसे हरा दूंगा और स्वस्थ होकर लौटूंगा! वादा।'



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/39PMCIa

No comments