अमिताभ बच्चन ने फैन्स को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, शेयर किया पोस्ट
पूरे देश में आज धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। भगवान कृष्ण का जन्मदिन सभी बहुत हर्षो-उल्लास से मनाते हैं। इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह सभी लोग घर में अपने परिवार के साथ यह त्यौहार मनाएंगे। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
भगवान कृष्णा की बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा- जन्माष्टमी की अनेक शुभकामनाएं।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी दिनचर्या साझा की। उन्होंने लिखा- यहाँ कुछ लोगों के साथ , उनके विचारों पे उत्तर दिए, कुछ स्वयं सोच विचार किया, कुछ पुराने क्रिकेट मैच देखे , कुछ समय विश्राम किया, एक documentary देखी ; नाम ना बताऊँगा ; दवाओं का सेवन किया ; मोबाइल में और कितने गुण छुपे हैं उनका ज्ञान प्राप्त किया, अब फिर सम्पर्क कर रहा हूँ आप सभी देवजनों व देवियों के साथ और कुछ ही देर में शयन । दिन कट गया ; कल फिर इसी दिनचर्या से दिन कटेगा - स्थिर , शांत , सुनसान प्रणाम।
आपको बता दें अमिताभ बच्चन उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। अब सभी कोरोना वायरस को हराकर घर वापिस आ चुके हैं। सभी मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती थी। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बेटे अभिषेक के ठीक होकर घर आने की जानकारी दी थी।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/31J04dg
No comments