Breaking News

Coronavirus: देश में ठीक हुए 15 लाख से ज्यादा लोग, 10 राज्यों में केंद्रित है संक्रमण

Coronavirus: देश में ठीक हुए 15 लाख से ज्यादा लोग, 10 राज्यों में केंद्रित है संक्रमण Image Source : PTI/AP

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के साथ-साथ ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है, जो एक अच्छा संकेत है। अभी देश में संक्रमण को हराकर ठीक हुए लोगों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 'भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है।'

यहां गौर देने वाली बात यह भी है कि अब देश में जो भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर मामले सिर्फ 10 प्रदेशों से हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि देश के 10 राज्यों में संक्रमण का प्रभाव ज्यादा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 'संक्रमण अभी भी 10 राज्यों में केंद्रित है, जिसकी कोरोना वायरस के नए मामलों में 80% से ज़्यादा की हिस्सेदारी है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2Dsc8I3
https://ift.tt/3isB4h4

No comments