Breaking News

दुनियाभर में Covid-19 के मामले 2.07 करोड़ के पार, 7.52 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

दुनियाभर में Covid-19 के मामले 2.07 करोड़ के पार, 7.52 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE)

वॉशिंगटन: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.07 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, इस घातक संक्रमण से होने वाली मौतें 752,000 से अधिक हो गई हैं। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शुक्रवार की सुबह तक मामलों की कुल संख्या 20,764,220 थी और इससे होने वाली मौतों की संख्या 752,893 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण से प्रभावित देश हैं, जहां कुल मामले 5,248,172 और मौतों की संख्या 167,092 है। ब्राजील 3,164,785 संक्रमण और 104,201 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (2,396,637) स्थान पर है। इसके बाद रूस (905,762), दक्षिण अफ्रीका (572,865), मेक्सिको (505,751), पेरू (498,555), कोलंबिया (422,519), चिली (380,034), स्पेन (337,334), ईरान (336,324), ब्रिटेन (315,583), सऊदी अरब (294,519), पाकिस्तान (286,674), अर्जेंटीना (276,072), बांग्लादेश (269,115), इटली (252,235), तुर्की (245,635), फ्रांस (244,096), जर्मनी (222,281), इराक (164,277), फिलीपींस (147,526), इंडोनेशिया (132,816), कनाडा (123,180), कतर (114,281) और कजाकिस्तान (101,372) हैं।

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (55,293), भारत (47,033), ब्रिटेन (46,791), इटली (35,231), फ्रांस (30,392), स्पेन (28,605), पेरू (21,713), ईरान (19,162), रूस (15,353), कोलम्बिया (14,145), दक्षिण अफ्रीका (11,270) और चिली (10,299)हैं।



from India TV Hindi: world Feed https://ift.tt/3gWr13L

No comments