दुनियाभर में Covid-19 से हुई मौतों की संख्या 680,000 के पार, कुल मामले 1.76 करोड़ से ज्यादा
न्यूयॉर्क: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या शनिवार को दिन में 11.35 बजे (1535 जीएमटी) तक 680,000 का आंकड़ा पार कर गई। कोरोनावायरस से हुई मौतों की संख्या 680,575 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसएसई के रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि दुनियाभर में कोविड-19 के कुल मामले 17,639,185 हो गए।
संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे अधिक कोविड-19 मामले और इससे हुई मौतें दर्ज की गई हैं। यहां 4,579,761 संक्रमण के मामले और 153,642 मौतें हुई हैं।
वहीं 30,000 से अधिक मृत्यु वाले अन्य देशों में ब्राजील, मैक्सिको, ब्रिटेन, भारत, इटली और फ्रांस शामिल हैं।
from India TV Hindi: world Feed https://ift.tt/3fiOU3W
No comments