Breaking News

अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने तक रोजे रखेंगे जावेद कुरैशी

अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने तक रोजे रखेंगे जावेद कुरैशी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा था कि कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स की सलाह पर वह अस्पताल में भर्ती होंगे। अब ऐसे में पार्टी नेता जावेद कुरैशी ने अमित शाह के स्वस्थ होने के लिए रोजे रखने का ऐलान किया है।

जावेद कुरैशी ने ऐलान किया कि जब तक अमित शाह कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव नहीं हो जाते, वह रोजे पर रहेंगे। उन्होंने कहा, “जो हमारे अमित शाह जी हैं, जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। आज इसीलिए मैंने रोजे रखने की फैसला किया है। मैं रोजे में रहूंगा, जब तक इनका (अमित शाह) टेस्ट नेगेटिव आएगा।”

उन्होंने कहा, “मैं दुआ करता हूं कि अमित शाह की बिल्कुल सही हो जाएं। मैंने पहले भी कहा कि अगर हमारी पार्टी ने कोई भी मुश्किल इसके दुआओं से ही हम हल करने की कोशिश करेंगे और मुझे उपर वाले के ऊपर उम्मीद भी है, वह (अमित शाह) जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।” बता दें कि कुरैशी इससे पहले रविंद्र रैना के लिए भी रोजे रख चुक हैं।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2PkphVO
https://ift.tt/3a1BSH7

No comments