राम मंदिर पर संत सम्मेलन LIVE: राम कलियुग में प्रगट होने जा रहे हैं ऐसी मेरी मान्यता है- महामण्डलेश्वर मार्तंड पुरी
नई दिल्ली: अब से 48 घंटे बाद अयोध्या में एक नए युग का आगाज होने जा रहा है जिसका गवाह सारा हिंदुस्तान होगा और वो आयोजन है अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन का जिसकी घड़ी अब बिलकुल नजदीक आ चुकी है। अयोध्या में भूमि पूजन से पहले अनुष्ठान शुरू हो गया है। 5 तारीख को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि-पूजन करेंगे लेकिन उससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसकी तैयारी का जायजा लेने आज दोपहर करीब 1 बजे अयोध्या पहुंच रहे हैं जहां वो सुरक्षा व्यवस्था का जायजा तो लेंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इंडिया टीवी पर आज दिनभर ''राम मंदिर का शुभारंभ संत सम्मेलन'' चलेगा जिसमें कई साधु संत और भजन गायक शामिल होंगे। इस सम्मेलन में महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज, महामंडलेश्वर मार्तंड पुरी, अयोध्या के राम कथा वाचक बीजेपी सांसद मनोज तिवारी हिस्सा लेंगे।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/33qqoM1
https://ift.tt/2XmLmaD
No comments